करनाल की घरौंडा नगरपालिका ने मंगलवार को हसनपुर रोड पर पनप रही करीब छह एकड़ की अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां बनाई गई कच्ची सड़कों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। नगरपालिका ने पहले से ही कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया था, लेकिन समय पर जवाब नहीं मिलने के कारण यह कार्रवाई अमल में लाई गई। मंगलवार सुबह नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां देखा गया कि कॉलोनी में जमीन को पहले से जेसीबी से समतल किया जा चुका था और कच्ची सड़कें भी बना दी गई थीं। कॉलोनाइजर ने प्लॉट काटने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन इससे पहले कि यहां प्लॉट बेचे जाते, नगरपरिषद ने मोर्चा संभालते हुए पूरी सड़कों को तोड़ डाला। नहीं पनपने देंगे अवैध कॉलोनियां- सचिव
कार्रवाई के बाद सचिव रविप्रकाश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घरौंडा में किसी भी हाल में अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से हाल ही में तीन अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से एक पर डिंगर माजरा रोड पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। दूसरी कॉलोनी पर आज कार्रवाई की गई, जबकि तीसरी पर भी जल्दी ही कार्रवाई होगी। सचिव ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर तो पैसा लेकर गायब हो जाते हैं, लेकिन बाद में दिक्कतें उन लोगों को आती हैं जिन्होंने ऐसे प्लॉट खरीदे होते हैं। पानी, बिजली, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं इन कॉलोनियों में नहीं मिलतीं और न ही सरकारी मंजूरी होती है। नगरपालिका द्वारा शहर के बाहरी इलाकों में पनप रही अवैध कॉलोनियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। टीम द्वारा ड्रोन व फील्ड विजिट के जरिए भी इन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही किसी जगह अवैध निर्माण शुरू होता है, तुरंत वहां पर कार्रवाई की जाएगी ताकि समय रहते लोगों को ठगे जाने से बचाया जा सके।
घरौंडा में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर:नगरपालिका ने 6 एकड़ में बनी कच्ची सड़कें तोड़ी, नोटिस के बाद भी नहीं दिया जवाब
2