गुरुग्राम में एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी से लटक कर सुसाइड कर लिया। मृतक अविनाश पुरी (33 वर्ष) मूल रूप से कुरुक्षेत्र का रहने वाला था और उसने कुछ दिन पहले एक युवती को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बारे में पता चलने पर युवती के भाई ने उसे धमकाया था बादशाहपुर थाना पुलिस को एक जुलाई की शाम को सूचना मिली थी कि गांव फाजिलपुर में किराए के कमरे में रहने वाले अविनाश पुरी ने सुसाइड कर लिया है। मकान मालिक के संज्ञान में आया कि पड़ोस में रहने वाले सोहन व अविनाशपुरी के बीच में विवाद चल रहा था, जिसके चलते दबाव में आकर अविनाशपुरी ने आत्महत्या की है। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया। फिंगरप्रिंट और एफएसएल टीम ने गिरफ्तार किया पुलिस टीम द्वारा गांव फाजिलपुर में घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को बुलाकर निरीक्षण कराया तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी रखवाया गया। आरोपी युवक गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी सोहन (25 वर्ष)को पकड़ लिया। वह मूल रूप से गांव धर्मपुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक अविनाशपुरी ने इसकी बहन को शादी के लिए प्रपोज किया था और इसकी बहन ने मना कर दिया था। यह बात आरोपी को पता लगी तब इसके और अविनाशपुरी के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते उसने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गुरुग्राम में युवती के भाई के दबाव में किया सुसाइड:आरोपी की बहन को शादी के लिए प्रपोज किया, फांसी पर लटका मिला शव
3