Andrew Flintoff Almost Signed WWE Contract: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. फ्लिंटॉफ ने बताया है कि उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वर्ल्ड रेसिलंग एंटरटेनमेंट (WWE) से बहुत बड़ा ऑफर मिला था. WWE की तरफ से फ्लिंटॉफ को रॉयल रंबल और रेसलमेनिया (WrestleMania) जैसे बड़े इवेंट्स में लड़ने का ऑफर मिला था. फ्लिंटॉफ WWE में द अंडरटेकर के साथ फाइट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बहुत करीब आ गए थे. फ्लिंटॉफ ने WWE के टैम्पा स्थित परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग भी की थी.
WWE से फ्लिंटॉफ को मिला बंपर ऑफर, द अंडरटेकर से होनी थी फाइट!
फ्लिंटॉफ ने जब साल 2010 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, तब उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. इस दौरान उनके पास WWE से ऑफर आया था. फ्लिंटॉफ ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया, “मैं कुछ समय के लिए छुप गया, मैं सोच रहा था अब क्या करुंगा? कुछ टीवी से ऑफर आए. लेकिन वो कभी प्लान नहीं था. मैंने लगभग WWE ज्वाइन कर लिया था.”
“हुआ ये कि दुबई में मेरी हालत ऐसी हो गई कि मैं अनफिट हो गया, मेरा वजन बढ़ गया और मैं अनफिट था, मैं फिर से फिट होना चाहता था, लेकिन मुझे मोटिवेशन की जरूरत थी. बचपन में मुझे WWE बहुत पसंद था, इसलिए मेरे दिमाग में ये आइडिया आया, क्योंकि मैं स्काई नेटवर्क के साथ ‘League of Their Own’ कर रहा था, मैनचेस्टर में अंडरटेकर से लड़ने के लिए. मैंने इस ट्रीटमेंट को लिखा और चैनल को आइडिया दिया, इसने मोमेंटम पकड़नी शुरू कर दी और अगले ही मिनट इसे WWE को दे दिया गया. मैं WWE, विंस मैकमेहन के संपर्क में आ गया.”
फ्लिंटॉफ ने आगे बताया कि WWE ने उन्हें WWE एकेडमी में भेजा. फ्लिंटॉफ ने वहां दो हफ्ते तक ट्रेनिंग की. इसके बाद WWE की तरफ से उन्हें तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए मेल आया. WWE की तरफ से उन्हें रॉयल रंबल और रेसलमेनिया में लड़ने का ऑफर भी मिला. लेकिन उन्हें ये ऑफर ठुकराना पड़ा, क्योंकि उनके बच्चे अमेरिका नहीं जाना चाहते थे. वो क्रिकेट खेलना चाहते थे. फ्लिंटॉफ ने सटीक रकम नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें पैसा बहुत ज्यादा था.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले बैटिंग का न्योता, बुमराह को जगह नहीं; देखें दोनों की प्लेइंग XI
रिटायरमेंट के बाद WWE फाइटर बनने वाला था ये दिग्गज, मिला था बंपर ऑफर; खुद किया बड़ा खुलासा
2