Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के मास्टरमाइंड हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डार और उसके साथी ललित आहूजा उर्फ लकी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम में अरेस्ट किया है. यह गैंग अफीम की तस्करी को अंजाम देने के लिए आयुर्वेदिक अनारदाना पाचन गोलियों का सहारा ले रहा था.
ड्रग्स से भरे पार्सल भेजे जा रहे थे कनाडादिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को 22 में 2025 को खुफिया जानकारी मिली कि डीएचएल वेयरहाउस से एक संदिग्ध पार्सल कनाडा भेजा जा रहा है. जब दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की तो उस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि कपड़ों, चॉकलेट और अन्य सामानों के बीच छुपा कर करीब 465 ग्राम प्रीमियम क्वालिटी की अफीम अनारदाना गोलियों के रूप में पैक की गई थी. यह गोलिया कनाडा भेजी जा रही थी.
दिल्ली पुलिस ने लुधियाना से मास्टरमाइंड को किया अरेस्टदिल्ली पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो तकनीकी जांच के बाद पुलिस लुधियाना पहुंची. जहां 24 मई को स्थानीय मेडिकल स्टोर वरदान ड्रग स्टोर के मालिक ललित आहूजा को अरेस्ट किया गया. उसकी दुकान से भी काफी मात्रा में अफीम की गोलियां बरामद की गई. पूछताछ में ललित ने कबूल किया कि वह यह ड्रग्स हरविंदर से खरीदता था.
दिल्ली पुलिस की छापेमारी में सरगना हर्ष डार गिरफ्तारदिल्ली पुलिस की के द्वारा लकी की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपीय हर्ष फरार हो गया और अपना मोबाइल भी छोड़ दिया. लेकिन 26 जून को एक ऑपरेशन के तहत पुलिस टीम ने लुधियाना के पिंडी स्ट्रीट के न्यू डावर एजेंसी पर छापा मार कर हर्ष को अरेस्ट कर लिया. हर्ष इस पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था.
आरोपियों ने बताया ड्रग तस्करी का नया तरीकायह गैंग आयुर्वेदिक पाचन गोलियों की शक्ल में अफीम को पैक करता था . और फिर उसे कपड़ों या अन्य घरेलू सामानों के साथ इंटरनेशनल पार्सलों में छुपा कर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भेजता था. खास बात यह रही कि इस ट्रक रैकेट का नेटवर्क पंजाबी प्रवासी समुदाय के बीच फैला हुआ था जहां इसकी भारी मांग थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरविंदर कुमार अपने पिता के मेडिकल होलसेल बिजनेस न्यू डावर एजेंसीज को संभालते हुए तस्करी का रास्ता चुना. शराब और सामाजिक तत्वों के संपर्क ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया. वही ललित आहूजा भी एक मेडिकल स्टोर चलाता था, जिसने हर्ष के साथ मिलकर यह खतरनाक कारोबार शुरू किया.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी दिल्ली पुलिस ऑफ गिरफ्तार आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे गैंग में और कितने लोग शामिल थे. दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि जल्दी इस गैंग से जुड़े और भी सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है.
आयुर्वेदिक पाचन गोलियों की आड़ में भेजी जा रही थी अफीम, दिल्ली पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
2