गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध जल आपूर्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक अवैध बोर को सील कर दिया है, जिससे आसपास की सोसाइटियों में पानी की अवैध सप्लाई की जा रही थी। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतवीर के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने धुनेला गांव में कार्रवाई की। मौके से धुनेला निवासी आज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी की बिजली से बोर चला रहा था। इस मामले में आरोपी बिजली की चोरी कर रहा था। वही मौके से एक ट्रैक्टर और टैंकर को भी टीम ने अपने कब्जे में लिया है, जिसका सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीओ की टीम को बुलाकर उसका चालान करवाया है। अवैध बोर को सील किया
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतवीर ने बताया कि उन्हें इतला मिली कि धनेला गांव के पास एक युवक अवैध बोर करके अवैध तरीके से आसपास की सोसाइटी में पानी की सप्लाई कर रहा है। खबर पाते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर जाकर रेड की व वहां पर अवैध बोर को सील कर दिया। मौके पर एक युवक को भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने गिरफ्तार किया। मौके पर ही सीएम फ्लाइंग की टीम में एक ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में लिया, जिसका चालान भी कटवाया गया। नगर परिषद की टीम ने बोर को सील कर दिया। आरोपी बोर को चोरी की बिजली से चला रहा था ।विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर आकर आरोपी के खिलाफ एल एल वन भरवा।
गुरुग्राम में अवैध बोर से पानी सप्लाई करते युवक पकड़ा:बिजली की चोरी की, सीएम फ्लाइंग ने किया सील; दो गाड़ियों का चालान
2