शिमला में NHAI अधिकारियों से मारपीट का मामला:केंद्रीय मंत्री गडकरी ने CM सुक्खू से की बात, बोले-गुंडागर्दी का मामला, कार्रवाई की मांग

by Carbonmedia
()

शिमला में हिमाचल के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर NHAI अधिकारियों से मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से इस मामले पर बात की है। उन्होंने इसे गुंडागर्दी का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एनएचएआई अधिकारियों ने सिर पर गमले फोड़ने का आरोप लगाया है। मामले में भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की कानून व्यवस्था का गंभीर मामला है। 30 जून को गिरा 5 मंजिला भवन बता दें कि भट्टाकुफर के साथ लगती माठू कालोनी में 30 जून को एक पांच मंजिला भवन जमींदोज हो गया। यहां आसपास के 8 से 10 घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। तीन से चार मकान खाली कराए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही से एक घर टूट गया है और दूसरे मकानों पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी काम नहीं रोका गया और न सुरक्षा दीवार लगाई गई। पहले मंत्री पर अब अधिकारी पर FIR पंचायत मेंबर के अनुसार, 30 जून को जब उन्होंने गिरे हुए और असुरक्षित मकानों को लेकर एनएचएआई मैनेजर से बात करनी चाही तो उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। सोमवार रात 10.53 बजे एनएचएआई मैनेजर की शिकायत पर हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मंत्री पर एनएचएआई मैनेजर ने पानी के घड़े से सिर पर हमला करने का आरोप लगाया है। अब एनएचएआई मैनेजर पर भी मामला दर्ज किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment