सोनीपत के लघु सचिवालय में आज हुई द्वितीय जिला समन्वय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। शहरी विकास के सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नए बस अड्डे के निर्माण से लेकर जलभराव की समस्या तक पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों को एसएमडीए के साथ समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में नए बस अड्डे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। सलाहकार ने जीएम रोडवेज से बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। बहालगढ़ रोड पर बार-बार होने वाली जलभराव की समस्या पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि ड्रेन की सफाई करवा दी गई है। बढ़मलिक-जठेड़ी रोड के जलभराव पर एचएसआईडीसी के अधिकारी ने जानकारी दी कि उनका सीईटीपी 10 एमएलडी क्षमता का है, जो वर्तमान में 9.5 एमएलडी पर कार्यरत है। इस समस्या के समाधान के लिए सलाहकार ने उपायुक्त को विशेष निर्देश दिए। मेट्रो के बारे में डीएफओ और डीटीपी से जानकारी ली
बैठक में कुंडली मेट्रो के बारे में डीएफओ और डीटीपी से जानकारी ली गई। साथ ही एसएमडीए के अधिकारियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। सलाहकार ने सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया, ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो। ढेसी ने अधिकारियों से अटेरना एसटीपी की वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अटेरना एसटीपी की फेन्सिग का कार्य शुरू कर दिया गया, जोकी लगभग 3300 मीटर है। वर्तमान में 900 मीटर के करीब फेन्सिंग का काम हो चुका है। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि अटेरना एसटीपी के शुरू होने में जो भी बाधा है उसे दूर कर जल्द से एसटीपी को शुरू किया जाए। इसके साथ ही एसएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि कुंडली शहर में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट व सीवरेज लाईन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने एसएमडीए के अधिकारियों को जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करने को कहा। मीटिंग में एसएमडीए की सीईओ ए मोना श्रीनिवासन, उपायुक्त सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसएमडीए की अतिरिक्त सीईओ वीना हुड्डा, एसीयूटी गौरव दिल्होर, एसडीएम सुभाष चंद्रा, एसीपी जीत सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सोनीपत में जलभराव की समस्या पर बैठक:शहरी विकास के सलाहकार ने अधिकारियों से मांगा जवाब, अधूरे काम निपटाने के निर्देश
2