हरियाणा में राह वीर योजना शुरू:घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार, आमजन को प्रोत्साहित करना उद्देश्य

by Carbonmedia
()

सोनीपत जिले के डीसी सुशील सारवान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित राह वीर योजना हरियाणा में भी लागू कर दी गई है। दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को गोल्डन ओवर( एक घंटे के भीतर) अस्पताल में पहुंचाने वाले मददगार को 25 हजार रूपए इनाम दिया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के दौरान घायल हुआ इंसान को समय पर मदद करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना है। राह वीर को कानूनी संरक्षण भी मिलेगा डीसी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 134ए और भारत सरकार की 29 सिंतबर 2020 की अधिसूचना के तहत राह वीर को कानूनी संरक्षण भी मिलेगा। हर घातक सडक दुर्घटना में मदद करने वाले को सात दिन के अंदर 25 हजार रूपए इनाम और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। अगर एक से अधिक व्यक्ति मदद करते है, तो इनाम की राशि समान रूप में बांटी जाएगी। प्रशस्ति-पत्र सभी को दिए जाएंगे। एक व्यक्ति साल में 5 इनाम ले सकेगा एक व्यक्ति साल में पांच बार यह पुरस्कार ले सकता है। राह वीर को में अपना नाम, मोबाइल नंबर, घटना स्थल का विवरण और बैंक खाता डिटेल देनी होगी। जिस पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई उसका प्रमाण पत्र और जिस अस्पताल में भर्ती करवाया उसका प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। मूल्यांकन कमेटी में चार व्यक्ति होंगे जिला स्तर पर मूल्यांकन कमेटी में चार व्यक्ति होगे। जिसमे उपायुक्त अध्यक्ष डीटीओ-कम-सचिव आरटीए मेंबर सचिव, एसपी मेंबर ,व सीएमओ/एसएमओ मेंबर रहेगे। मूल्यांकन कमेटी की सिफारिश के पश्चात परिवहन विभाग के द्वारा 7 दिन के भीतर राह वीर के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे। राह वीर योजना की समय सीमा 31 मार्च 2026 तक ही रहेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment