करनाल के असंध शहर में नगरपालिका पर स्टील कुर्सियों की खरीद और स्थापना में भारी गड़बड़ी का आरोप लगा है। युवा कांग्रेस ने इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री और उपायुक्त के नाम निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि टेंडर में दर्शाए गए वजन और दरों से कम गुणवत्ता की कुर्सियां लगाई गई हैं, जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि असंध नगरपालिका ने शहर में 214 स्टील कुर्सियां लगाने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें प्रति किलो 396 रुपए के हिसाब से 50 किलो वजन की एक कुर्सी की दर तय की गई थी। कुल टेंडर राशि 42 लाख 37 हजार 200 रुपए दर्शाई गई और स्टील की गुणवत्ता ग्रेड 304 बताई गई। यह टेंडर लक्ष्य को-ऑपरेटिव सोसाइटी को दिया गया। जमीन पर कुर्सियों का वजन कम निकला रजत लाठर ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहर में लगाई गई कुर्सियों का वजन मौके पर जांच के दौरान 30 से 35 किलो तक ही निकला, जबकि टेंडर में 50 किलो प्रति कुर्सी दर्शाया गया है। साथ ही ग्रेड 304 स्टील का मार्केट रेट मौके पर 225 रुपए प्रति किलो पाया गया, जबकि टेंडर में 396 रुपए प्रति किलो तय किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुर्सियों की सप्लाई में भारी गड़बड़ी की गई है। ठेकेदार और नगर पालिका पर कार्रवाई की मांग लाठर ने मांग की कि अगर जांच में कोई धांधली पाई जाती है तो ठेकेदार लक्ष्य कॉ-ऑपरेटिव का लाइसेंस रद्द किया जाए और असंध नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
करनाल में नगरपालिका पर घोटाले का आरोप:स्टील कुर्सियों की सप्लाई में गड़बड़ी, अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
2