यमुनानगर के सढ़ौरा में वार्ड दो में गली में बजरी डालने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस विवाद में एक पक्ष के देवर-भाभी घायल हो गए। आरोप है कि दोनों पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। घायलों मर्जिना और अलाहुदीन को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से अलाहुदीन को पट्टी कर दी गई वहीं मर्जिना को आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल, जगाधरी रेफर कर दिया गया। अस्पताल में अभी मर्जिना का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरा पक्ष भी अस्पताल पहुंच गया और दावा किया कि उनके ऊपर भी तेजधार हथियार से हमला किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल थाने में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नही दी गई है। रैंप बनाने को लेकर शुरु हुआ विवाद घायल मर्जिना के पति ने का कहना कि सारा विवाद गली के पीछे हुआ है। आरोपी रजवंत उर्फ राजू ने अपने घर के आगे पक्का रैंप बना रखा है। हम अभी अपने घर के आगे नाली साफ करके उसमें सिमेंट डाल रहे थे। इस दौरान आरोपी राजू वहां पर आ गया और उन्हें ऐसा करने से मना किया। आरोपी कहने लगा कि यह काम मिस्त्री से करवाना। इस बात पर उसे कहा कि जब तूने अपने घर के आगे खुद रैंप बना लिया तो हम भी बना लेंगे। इस दौरान आरोपी ने मेरे छोटे भाई अलाहुदीन को पीछे पकड़ा और मारपीट करने लगा। ऐसे में मैने आरोपी को बोला कि जो बात करनी है मुंह से करो इस प्रकार मारपीट नहीं करनी। वीडियो बना रही मर्जिना के सिर पर वार इस दाैरान हाथापाई शुरू हो गई। इतने में आरोपी राजू अपने घर में गया और तलवार लेकर आ गया। पहले उसने तलवार से मेरी टांग पर वार किया, लेकिन तलवार टेढ़ी लगने की वजह से वह बच गया। उसके बाद आरोपी ने भाई की बाजू पर तलवार मारी। मैंने अपनी पत्नी को वारदात की वीडियो बनाने के लिए बोला। इतने में आरोपी ने मेरी पत्नी के बाल पकड़कर उसके सिर में तलवार मारी और फोन छीन लिया। इसी दौरान आरोपी ने छोटे भाई की पत्नी के कान से बाली भी खींच ली। हमारी पुरानी को रंजिश नहीं है। हमने आरोपी से तलवार छीनकर सढौरा थाने में जमा करा दी है। आरोपी ने कहा: बजरी डालकर नाली कर दी थी बंद वहीं मामले में आरोपी पक्ष रजवंत उर्फ राजू का कहना है कि वह ट्रक चलाने का काम करता है। राजू ने आरोप लगाया कि ये पड़ोसी स्मैक बेचने का काम करते हैं। इस बारे इन्हे कई बार मना किया गया। आज शाम को वह अपनी गाड़ी की रिपेयर करवाने के लिए गया हुआ था। इतने में इन्होंने बजरी डालकर हमारी नाली बंद कर दी। वहां पर हमारे घर के शौचालय का गड्ढा है। मैंने इन्हें कहा कि इस नाली को खोल दो। अगर नाली बजरी डालकर ऊंची कर दी तो हमारे घर का पानी आगे कैसे जाएगा। इस बात को लेकर वे झगड़ने लगे। हमारी आपसी कोई रंजिश नहीं है बस हम इसे नशा बेचने के लिए रोकते हैं। अभी शिकायत नहीं मिली: थाना प्रभारी वहीं मामले में सढ़ौरा थाना प्रभारी एसआई रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पुष्टि की कि यह विवाद गली में बजरी डालने और नाली की सफाई को लेकर हुआ। हालांकि, अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। साथ ही, थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी पक्ष ने कोई हथियार थाने में जमा नहीं कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।
यमुनानगर में महिला पर तेजधार हथियार से हमला:गली में बजरी डालने को लेकर हुआ विवाद, आपस में भिड़े पड़ोसी
3
previous post