पंचकूला जिले के बरवाला में एनएच-7 स्थित रिहोड़ बाईपास पर बने डांगरी ब्रिज को क्षतिग्रस्त पाया गया है। सुरक्षा कारणों से इस रोड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। एसडीएम बरवाला, एक्सईएन बीएंडआर, एक्सईएन सिंचाई विभाग, तहसीलदार बरवाला और ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने संयुक्त निरीक्षण किया। पुनर्निर्माण तक रास्ता रहेगा बंद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ब्रिज के पुनर्निर्माण तक रास्ता बंद रहेगा। एक्सईएन बीएंडआर को मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यमुनानगर से डेराबस्सी जाने वाले वाहनों को बरवाला बाईपास से होकर अनाज मंडी के रास्ते जाना होगा। ऑप्शनल मार्गों का करें इस्तेमाल वहीं डेराबस्सी से यमुनानगर आने वाले वाहनों को मौली चौकी रोड की बजाय पंचकूला या अंबाला के रास्ते का उपयोग करना होगा। प्रशासन ने नागरिकों से ऑप्शनल मार्गों का पालन करने की अपील की है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि यातायात सामान्य हो सके।
पंचकूला का डांगरी ब्रिज हुआ क्षतिग्रस्त, यातायात बंद:ऑप्शनल रास्तों के प्रयोग की अपील, एसडीएम समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण
2