Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर शहर में देर रात हुई बारिश के बाद मुख्यमंत्री जन सुनवाई केन्द्र और बीडीए के आयुक्त निवास के अंदर एक फुट पानी भरा हुआ है. जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा पम्पसेट लगाए गए है. शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई. लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां आ रहीं हैं. देर रात हुई बारिश के बाद से सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम में ठंडक बनी हुई है. धूप नहीं निकलने के कारण लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.
शहर की न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है. नालियां जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही. जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी आ रही है. सुबह कई लोगों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बारिश के पानी से होकर निकलना पड़ा. हालांकि नगर निगम मानसून से पहले नाली नालियों की साफ सफाई का दावा कर रहा था. उसके बाद सड़कें दरिया बनी हुई हैं. जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है.
जलभराव की स्थिति बनी हुई हैदेर रात जमकर बारिश हुई जिसके बाद कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया. हालांकि सुबह होने तक कई इलाकों से पानी निकल गया लेकिन, पुष्प वाटिका कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को घरों में कीड़े मकोड़े घुसने का डर सता रहा है.
परेशानी का करना पड़ा सामनासुबह फिर लगभग एक घंटे हुई बरसात से बाजार में सड़क पर जलभराव से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के गोवर्धन गेट के पास और गांघी पार्क के पास सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
जयपुर से दिल्ली की दूरी अब 3 घंटे में ही होगी पूरी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक का ट्रायल शुरू