सोनीपत में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पहुंचे:कांग्रेस की नौकरी घोटालों पर साधा निशाना; दक्ष प्रजापति जयंती का दिया न्योता

by Carbonmedia
()

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा सोनीपत के रेस्ट हाउस में पहुंचे और पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हेल्थ से के कर्मचारियों की मीटिंग ली। उसके उपरांत स्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती मनाने को लेकर निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अलग-अलग नेता शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस शासन में नौकरी में धांधली का आरोप, अब मेरिट से मिल रही नौकरी कैबिनेट मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नौकरियां इस प्रकार धांधली बड़ी होती थी कि कुछ नौकरियां लगाकर बाकी नौकरियों पर योग्य उम्मीदवार न मिलने की बात कह कर बैकलॉग को छोड़ दिया जाता था। कांग्रेस की सरकार ने इस प्रकार का अन्याय करने का काम लोगों के साथ किया है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मेरिट के आधार पर नौकरी देकर एक विश्वास युवाओं के अंदर बनाया है। उन्होंने दावा किया कि अब सरकारी नौकरी की सीट खाली नहीं रहती।
उन्होंने कहा है कि पहले भी बच्चे पढ़ते थे लेकिन उसे वक्त पैसे और पॉलिटिकल प्रेशर से ही नौकरियां मिलती थी। सरसों के बढ़े दाम पर सफाई, सरकार ने गरीबों पर नहीं डाला भार सरसों के बड़े हुए दम को लेकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि एक लंबे समय से सरकार ने गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है। उन्होंने रेट बढ़ाने को लेकर कहा है कि सरकार ने बहुत ज्यादा वजन डालने का काम नहीं किया है। राव इंद्रजीत के डिनर पर बोले रणबीर गंगवा – मुझे नहीं बुलाया गया राव इंद्रजीत के डिनर को लेकर उन्होंने कहा है कि विधायक तो मैं भी हूं लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया। मीडिया के माध्यम से पता चला है और पता नहीं क्यों इस बात को इतना तूल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी कोई पार्टी नहीं है कि जो कांग्रेस पार्टी की तरह हो जिसमें गुटबाजी चल रही हो। भारतीय जनता पार्टी स्मूथली काम करती है। पार्टी में मंत्री और विधायक तो बाद में है सबसे पहले कार्यकर्ता है। गोहाना धमकी मामले पर बोले मंत्री – अपराधियों की जगह अब जेल में गोहाना में मेडिकल व्यापारी को धमकी मिलने को लेकर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दे दिए हैं, पुलिस को पूरी छूट दे दी गई है, क्राइम करने वालों का स्थान हरियाणा में कहीं पर नहीं होगा। अपराधी या तो क्राइम छोड़ देंगे या फिर उनकी जगह जेल में होगी।
पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है। हरियाणा के अमन और शांति में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसको परिणाम भुगतने होंगे। आरएसएस पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार वहीं मल्लिका अर्जुन खड़के के बयान कांग्रेस की जब सरकार होगी तो आरएसएस को बैन किया जाएगा, बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी।
उन्होंने कहा है कि आरएसएस से जो राष्ट्र के लिए समर्पित है, अपने और अपने परिवार को पीछे रखकर राष्ट्रीय प्रथम रखें जो काम करता है। ऐसे संगठन के प्रति अगर कोई टिप्पणी करता है तो प्रदेश की जनता उसे देख रही है। कांग्रेस की आदत में रहा है कि कोई भी बात हो उसने विरोध करना है।
देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के कारनामें देख रही है। जिस पर पार्टी ने देश और प्रदेश में लंबे समय तक राज किया। अब लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर है। प्रदेश की सड़कों को लेकर दी जानकारी, गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं उन्होंने कहा है कि 22 जिले प्रदेश में है और प्रत्येक जिला नेशनल हाईवे से कनेक्ट है। पीडब्लू डी 30600 किलोमीटर सड़क का रखरखाव करने का काम करती है। 5 हजार किलोमीटर की सडके जो बुरी हालत में थे उनमें से कुछ सड़कों का टेंडर कर दिया है और कुछ का होना बाकी है। इस साल सारी सड़कों का कारपेट करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में पेचवर्क लगाने का काम भी पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी सड़क निर्माण में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों को पहले निर्देश दिए जा चुके हैं और इसके चलते कुछ कार्रवाई भी हुई है। आगे भी अगर कोई अनियमितता मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment