फरीदाबाद जिले में ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद द्वारा महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में गठित एसआईटी ने हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। महिला आयोग ने कराई थी प्रोफेसर पर FIR गौरतलब है कि इस टिप्पणी के खिलाफ महिला आयोग की ओर से प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर को अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इस एसआईटी का नेतृत्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ममता सिंह कर रही हैं, जबकि विक्रांत भूषण और गंगाराम पूनिया इसके सदस्य हैं। सबूतों के आधार पर विस्तृत पूछताछ रेनू भाटिया ने बातचीत में बताया कि एसआईटी ने आयोग की ओर से दर्ज की गई शिकायत और उपलब्ध सबूतों के आधार पर विस्तृत पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला देश की सुरक्षा, महिला गरिमा और सामाजिक संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है, इसलिए हर तथ्य की बारीकी से जांच की जा रही है। कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी एसआईटी उन्होंने जानकारी दी, कि अब तक एसआईटी ने जिन बिंदुओं पर जांच की है, उन पर चर्चा की गई और कुछ नए तथ्य भी आयोग की ओर से जांच में शामिल करने के लिए सुझाए गए हैं। इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी, जिसमें एसआईटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
फरीदाबाद में महिला आयोग अध्यक्ष से ढाई घंटे तक पूछताछ:प्रोफेसर महमूदाबाद पर करवाई थी FIR, 16 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
2