हिसार जिले के हांसी में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 किलो 270 ग्राम गांजा की सप्लाई से जुड़े मुख्य आरोपी राजस्थान के चूरू के गांव कामयान के वेदपाल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने सप्लाई किया था गांजा जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस ने राजस्थान के राजगढ़ के गांव सूरतपुरा के जोगिंद्र को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह गांजा आरोपी वेदपाल ने ही सप्लाई किया था। मामले में थाना सदर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेदपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नशा तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा-एसपी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशा समाज को अंदर से खोखला करता है और युवाओं को अंधकार की ओर ले जाता है। पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं, चाहे वह ड्रग्स की तस्करी हो, सप्लायर हो या नशे के अड्डे हर स्तर पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। नेटवर्क को तोड़ने में जुटी टीमें NDPS एक्ट के तहत बड़ी गिरफ्तारियां की हैं और हमारा फोकस सिर्फ तस्करों तक नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को तोड़ने पर है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। हांसी पुलिस पूरी सख्ती के साथ इस मुहिम को आगे भी जारी रखेगी।
हांसी पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा मुख्य आरोपी:15 किलो गांजा सप्लाई का मामला, नेटवर्क को तोड़ने में जुटी टीम
3