Rajnath Singh News: बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के साथ इस कार्यसमिति की बैठक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव, विजय संकल्प और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने इस साल होने वाले चुनाव में फिर से एनडीए की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में बड़े बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार विकसित राज्य बनेगा. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि बिहार के चाहे मुख्यमंत्री हों, उपमुख्यमंत्री हों या मंत्री, किसी पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष नफरत की राजनीति करता है, जबकि भाजपा सेवा और विकास की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का फर्ज है कि वह हर घर तक पहुंचे और मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दे. हमें लोगों को यकीन दिलाना है कि अगर कोई बिहार का खोया गौरव लौटा सकता है, तो वह भाजपा और एनडीए है.
उन्होंने यह भी कहा कि केवल हमें चुनाव के लिए नहीं बल्कि उन लोगों के लिए काम करना है जो एक समय बिहार से पलायन कर गए थे, जिनके भाइयों का अपहरण कर लिया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इसका मकसद सिर्फ सरकार चलाना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना और हर व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है.
उन्होंने कांग्रेस और राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों का एक ही उद्देश्य है, सत्ता में बने रहना, जबकि भाजपा का उद्देश्य भारत के हर नागरिक के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना है, ऐसी नीतियां बनाना है जिसमें समाज के हर वर्ग का विकास हो. सभी को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले, यह भी हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राजद के अध्यक्ष लालू यादव के जननायक कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के अपमान करने की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने मुख्यमंत्री रहते समय कर्पूरी जी की विरासत और मूल्यों दोनों को हाशिए पर डाल दिया. यहां तक कि न कोई स्मृति स्थल, न कोई ठोस योजना उनके नाम पर, न कोई विचारधारा का प्रचार. मोदी जी ने न सिर्फ कर्पूरी जी का नाम नई पीढ़ी को फिर से याद दिलाया, बल्कि उनकी जीवन शैली और सिद्धांतों को 21वीं सदी की राजनीति का आदर्श बनाया.”
आरजेडी जहां बाबा साहेब की तस्वीर और उनके विचारों को मोल नहीं देती, वहीं बीजेपी ने बाबासाहेब और उनके दिए मूल्यों को अपने दिल में बसाती है. भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया है. उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विचार नए रूप में आज भी हैं. अभी ऐसे विचारों का खतरा टला नहीं है. ऐसे में हमें सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें भारत और बिहार दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.
राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा, “अब जब मैं आप लोगों के बीच हूं तो मुझे साफ दिख रहा है कि हमारा भाजपा का जो संगठन है वह भी एक तरह का वृक्ष ही है जिसकी जड़ों को मजबूत करने का काम हमारे परिश्रमी और दृढ़ इच्छाशक्ति वाला कार्यकर्ता ही करता है. भाजपा में हर कोई कार्यकर्ता भाव से ही काम करता है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न बैठा हुआ हो. यही हमारी पार्टी की मजबूती का आधार है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है.”
कार्यसमिति में आए कार्यकर्ताओं को स्वर्णिम बिहार के निर्माता बताते हुए उन्होंने कहा कि आप सिर्फ पार्टी के सदस्य मात्र नहीं हैं. आप हमारी विचारधारा के योद्धा हैं. आप बिहार निर्माण की नींव हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह केवल एक संगठन की बैठक मात्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प सभा है, उस संकल्प की सिद्धि के लिए जो बिहार और भारत दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें लेना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाए.
ये भी पढ़ें: ‘हिम्मत है तो…’, बीजेपी को RJD का चैलेंज, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात, JDU का पलटवार
Rajnath Singh: ‘बिहार का खोया गौरव लौटाएगी BJP’, राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार पर विपक्ष को घेरा
4