हेमंत सोरेन की पार्टी का बड़ा बयान, ‘सरकार तो राहुल गांधी के नाम से ही इतना डरती है कि…’

by Carbonmedia
()

Supriyo Bhattacharya On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसे लेकर जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कांग्रेस सांसद की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. इसके साथ ही JMM नेता ने कई मुद्दों पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी हमला बोला.
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”सरकार के जो काम हैं, उनके प्रति उनको आगाह करना, देश की जनता की जो चाहत है उसको पूरा करना, राहुल गांधी ने इस काम को बखूबी निभाया है. हर मुद्दे पर बात की है और सबसे बड़ी उपलब्धि है कि बीजेपी उनकी बात को बाद में मानती है. पहले उनकी बातों का बीजेपी उपहास उड़ाती है और बाद में वही काम करती है.”   

Ranchi, Jharkhand: JMM spokesperson Supriyo Bhattacharya on Rahul Gandhi completing one year as LoP in the Lok Sabha says “Rahul Gandhi has fulfilled this responsibility well. He has raised his voice on every issue, and his biggest achievement is that the Bharatiya Janata Party… pic.twitter.com/Di51dHA6rg
— IANS (@ians_india) July 2, 2025

राहुल गांधी लोगों तक पहुंचते हैं- सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”पहलगाम हमले के बाद जिस प्रकार से राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों से मिलने का काम किया, उसके बाद फिर से जब अनंतनाग में जो हुआ, वहां पर न मंत्री पहुंचा और ना ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री पहुंचे. राहुल गांधी लोगों तक पहुंचते हैं.” 
राहुल गांधी के नाम से ही सरकार डरती है- भट्टाचार्य
उन्होंने आगे कहा, ”जब संसद में विशेष सत्र की मांग की गई तो उसको भी टाल दिया गया. सरकार तो राहुल गांधी के नाम से ही इतना डरती है कि उनको काम करने का मौका ही नहीं देती है. लेकिन अब मानसून सत्र आएगा और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संपूर्ण विपक्ष लामबंद होकर सरकार की जो कमियां हैं, उसको सामने लाएंगे और फिर सरकार के वक्तव्य की मांग करेंगे. 
‘लोकतंत्र में भरोसा बढ़ाने के लिए राहुल लड़ाई लड़ रहे’
JMM नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ”ये सरकार पूरी तरह से तानाशाह की तरह चलती है. ये लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. इसलिए लोकतंत्र में फिर से भरोसा बढ़ाने के लिए राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं. चाहे वो जातीय जनगणना हो, वक्फ के खिलाफ लड़ाई हो.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment