“Siddhu Moosewala को गोली लगने की खबर आते ही मैं सुन पड़ गई,” दोस्त के जाने पर टूट गईं Sara Gurpal

by Carbonmedia
()

Punjabi singer Sidhu Moosewala की मौत के बाद उनके करीबी दोस्तों और फैंस के दिल अब तक भरे नहीं हैं. Actress-singer Sara Gurpal ने Moosewala को याद करते हुए emotional tribute दिया. एक interview में उन्होंने बताया ,’ जब मुझे पता चाला की Sidhu Moosewala को गोली लगी है , मैं तुरंत सुन पड़ गई. उन्होंने कहा की Moosewala सिर्फ एक Superstar नहीं , बल्की उनका अच्छा दोस्त था. Sara ने Moosewala के साथ गुज़ारे हुए पलों को याद किया और कहा की उनकी यादों से वह हमेशा जिंदा रहेंगे. Sara यह heartfelt reaction social media पर viral हो रहा है. Fans भी उनके साथ Moosewala को याद करके emotional हो गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment