BJP कार्यकर्ता अभिजीत सरकार हत्याकांड में TMC विधायक समेत 18 नए आरोपी… CBI ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

by Carbonmedia
()

अभिजीत सरकार मर्डर केस में CBI ने 30 जून 2025 को दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की है. इस चार्जशीट में 18 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें एक मौजूदा विधायक और दो काउंसलर शामिल हैं. ये चार्जशीट कोलकाता की Sealdah कोर्ट में दाखिल की गई, जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस की सुनवाई के लिए संज्ञान ले लिया है.
CBI ने ये केस 25 अगस्त 2021 को दर्ज किया था. जब उसने नर्केलडांगा पुलिस स्टेशन की एफआईआर को टेकओवर किया था. यह एफआईआर 2 मई 2021 को दर्ज हुई थी और मामला पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा से जुड़ा है. अभिजीत सरकार की हत्या इसी हिंसा के दौरान हुई थी.
15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी चार्जशीटशुरुआत में इस मामले की जांच राज्य पुलिस कर रही थी. कोलकाता पुलिस की होमिसाइड स्क्वॉड ने 6 अगस्त 2021 को 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसके बाद CBI ने 30 सितंबर 2021 को पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कुल 20 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इनमें वे 15 आरोपी भी शामिल थे, जिनपर पहले राज्य पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी.
चार्जशीट में इन 3 चेहरों को नामजदसीबीआई का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है. CBI की इस नई चार्जशीट में जिन तीन बड़े चेहरों को नामजद किया गया है, उनके नाम हैं-
01. Paresh Pal, MLA (Beliaghata Assembly Constituency)02. Swapan Samaddar (Councillor/Coordinator, Ward 58)03. Papiya Ghosh (Councillor, Ward No. 30)ये भी पढ़ें:- ‘रेप होता तो लव बाइट्स कैसे होते’, कोलकाता गैंगरेप केस में आरोपी के वकील का चौंकाने वाला दावा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment