Jammu Kashmir Terror Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया. पहाड़ी और घने जंगलों वाले इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है.
तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंकारिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम तीन आतंकियों के छत्रू के घने इलाके में छिपे होने की संभावना है. मुठभेड़ में दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हो रही है और सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है.
आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, किश्तवाड़ जिले के कांजल मांडू क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ ऑपरेशन चलाया. सुबह करीब 8 बजे इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद फायरिंग रुक गई. फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
मई में एक जवान हुआ था शहीदछत्रू का इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है. पिछले एक साल में इस क्षेत्र में कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं. सबसे हालिया घटना 22 मई को हुई थी, जब आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया था. उस घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके पर विशेष नजर बनाए रखी है.
इलाके में फिर तनाव, ऑपरेशन पूरे जोश के साथ जारीसेना और पुलिस की ओर से आतंकियों को पकड़ने और इलाके को सुरक्षित बनाने का प्रयास पूरी ताकत से किया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों को भी सतर्क रहने और सहयोग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. सेना की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकियों का सफाया कर दिया जाए ताकि क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुरू हुआ एनकाउंटर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना
2