Chhattisgarh Landslide: छत्तीसगढ़ के किरंदुल-कोत्तावालसा केके रेल मार्ग पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ. भूस्खलन होने से इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें और मालगाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया है. यह लैंडस्लाइड ओडिशा के कोरापुट के पास मल्लिगुड़ा- जरति रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. ईस्ट कोस्ट रेलवे विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने बताया कि भारी बारिश के चलते यह हादसा ओडिशा रेलवे जोन के मल्लिगुड़ा व जरति के बीच हुआ. भूस्खलन होने से इस रूट पर चलने वाली ट्रेने बाधित हुई हैं. मालगाड़ियों के अलावा यात्री ट्रेनें भी बाधित हुई हैं.बारिश में जुट गए है रेलवे विभाग के कर्मचारीखासकर किरंदुल- विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस और जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. लैंडस्लाइड की जानकारी मिलने के बाद रेल लाइन को दुरुस्त करने के लिए रेलवे विभाग के कर्मचारी बारिश में जुट गई है.
बीते साल भी भूस्खलन से रेलवे को हुआ भारी नुकसानगौरतलब है कि साल 2024 में भी बारी बारिश के कारण इसी क्षेत्र में ट्रैक पर भूस्खलन हुआ था, और करीब 15 दिनों तक इस रेलवे रूट पर आवाजाही बाधित रही, जिससे रेलवे विभाग को काफी नुकसान हुआ था, इस भूस्खलन से भी रेलवे विभाग को लौह अयस्क परिवहन में भारी नुकसान होने की संभावना है, वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बस्तर से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में इलाज के लिए मरीज विशाखापट्टनम का रुख करते हैं.
प्रभावित रेल सेवाएं: ट्रेन संख्या 18448 — जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस, दिनांक 02 जुलाई 2025 को रद्द ट्रेन संख्या 18516 — किरंदुल से विशाखापत्तनम जाने वाली रात्रि एक्सप्रेस, दिनांक 02 जुलाई 2025 को रद्द
रेलवे अधिकारियों ने बताया की टीम त्वरित रूप से स्थल पर पहुंची है जहां उन्होंने स्थिति का आकलन, योजना और शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. भारी भरकम मशीनरी, मानव संसाधन और आवश्यक सामग्री मौके पर भेजी गई हैं और रेल लाइन बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
छत्तीसगढ़ के किरंदुल-कोत्तावालसा केके रेल मार्ग पर फिर भूस्खलन, सभी यात्री ट्रेनें रद्द
3