Motivational Quotes: शत्रु को पराजित करना है तो अपना लें ये एक आदत, हर कदम पर मिलेगी सफलता

by Carbonmedia
()

Motivational Quotes: भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले अर्जुन को कुछ उपदेश दिए थे. उनके ये विचार व्यक्ति को हर परिस्थिति का डटकर सामना करने की प्रेरणा देते है. सही और गलत में फर्क बताते हैं. महाभारत में ज्ञान का ऐसा अपार भंडार है, जो संसार में कहीं नहीं.
कहते हैं ना कि जो व्यक्ति अपने कार्यों को रणनीति के आधारभूत होकर करने का प्रयास करात है उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती है. हम आपको बता रहे हैं श्रीकृष्ण के वो विचार जो उन्होंने महाभारत के दौरान अर्जुन को बताए थे, इन मोटिवेशनल कोट्स के बल पर आप भी अपना जीवन संवार सकते हैं.

गुस्से से इंसान का पतन हो जाता है, कितनी भी बुरी परिस्थित हो हमें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए.
मन पर नियंत्रण कर आप अपने शत्रु को पराजित कर सकते हैं.
जब समझदार मौन और नासमझ बोलने लगते हैं तो परिवार और समाज दोनों बर्बाद होने लगता है.
जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है, वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए.
किसी के प्रति मन मे क्रोध रखने की अपेक्षा, उसे तत्काल प्रकट कर देना. अधिक अच्छा है, जैसे पल मे जल जाना, देर तक सुलगने से अच्छा है.
नर्क के तीन द्वार हैं – वासना, क्रोध और लाल.
जैसे तेल समाप्त हो जाने पर, दीपक बुझ जाता है. उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है.
संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ है, जो मनुष्य की आशाओं का पेट भर सके. व्यक्ति की आशा समुद्र के समान है, वह कभी भरती ही नहीं.

Chanakya Niti: जवानी में की ये 4 गलतियां तो बर्बाद हो जाएगा बुढ़ापा!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment