जींद में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले को लेकर आज पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिले भर में सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में 5484 सीटें हैं और 7500 के करीब विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। ऐसे में दाखिले के लिए कंपीटिशन देखने को मिल सकता है। पहली मेरिट लिस्ट में जिस भी विद्यार्थी का नाम आएगा, उनके दस्तावेजों की जांच आईटीआई में फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर होगी और विद्यार्थी आठ जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। उसके बाद दूसरे राउंड के लिए 9 जुलाई को खाली सीटों की लिस्ट जारी होगी। पोर्टल खुलने के बाद 9 व 10 जुलाई को विद्यार्थी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं। 15 जुलाई तक होगी दूसरे राउंड की फीस जमा 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आएगा, वे 11, 12 व 14 जुलाई को आईटीआई में आकर फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं और 15 जुलाई तक विद्यार्थी फीस जमा करवा सकते हैं। उसके बाद तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी होगी। 16 से 19 जुलाई तक दोबारा से विभाग पोर्टल खोलेगा। जिसमें विद्यार्थी अपनी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं। उसके बाद 22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट लगेगी। जिन विद्यार्थियों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में आएगा, वे 26 जुलाई तक आईटीआई में आकर दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं और 27 जुलाई तक फीस भर सकेंगे। जिले की 25 आईटीआई में 5484 सीट
जिले में कुल 25 आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में कुल 5484 सीट हैं। इनमें 9 राजकीय आईटीआई में 2928 और 16 प्राइवेट आईटीआई में 2556 सीट हैं। कैथल रोड स्थित जींद राजकीय आईटीआई में साढ़े सात हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। जिसके चलते इस बार आईटीआई में दाखिले के लिए होड़ रहेगी। पहल आईटीआई के डायरेक्टर नरेश पहल ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 8 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। इसलिए विद्यार्थी समय रहते फीस जमा करवा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करें।
जींद ITI में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट आज:5484 सीटों पर 7500 विद्यार्थियों ने किए हैं ऑनलाइन आवेदन, दाखिले के लिए रहेगा कंपीटिशन
2