Disha Vakani Changed Look: टेलीविजन की इंडस्ट्री की दमदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज से करोड़ों का दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी, यानी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गरबा क्वीन दया भाभी इन दिनों फिर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार कोई शो के प्रोजेक्ट के लिए नहीं बल्कि उनके बदले हुए लुक को लेकर हो रहा है.
सोशल मीडिया पपर वायरल हो रहा दिशा का लेटेस्ट लुक
इन दिनों सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिशा का लुक पहले से काफी बदल गया है. दो बच्चों की मां बनने के बाद दिशा अब पूरी तरह फैमिली वुमन बन चुकी हैं.
View this post on Instagram
A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI FC ❤️ (@teamdiship)
काफी सालों से टीवी पर्दे से दूरी बनाकर रखीं दिशा की हाल ही की पिक्चर देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा चौंक गए हैं.
सिंपल बांधनी और प्यारी मुस्कान के साथ नजर आईं दिशा
लेटेस्ट तस्वीर में दिशा वकानी एकदम सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं. चेहरे पर मिनिमल मेकअप और मदरहुड बनने की झलक उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थीं. उन्होंने गुजराती बांधनी साड़ी पहन रखी थीं और साथ ही चेहरे पर दया बेन वाली प्यारी मुस्कान के साथ स्माइल भी कीं.
एक्टिंग से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रहीं दया भाभी
दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टेड अकाउंटेड मयूर पंड्या के साथ शादी की थीं. अपने फर्स्ट प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया. 2017 में उन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया और 2022 में फिर दोबारा मां बनीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके लेटेस्ट पिक्चर पर फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखने के लिए बैचेन नजर आ रहे हैं.