बांदीपुर टाइगर रिजर्व के पास 20 बंदरों के शव मिलने से सनसनी, CCTV खंगाल रही पुलिस

by Carbonmedia
()

Bandipur Tiger Reserve 20 Monkeys Death:  एक चौंकाने वाली घटना में मैसूर जिले के गुंडलुपेट के पास बांदीपुर टाइगर रिजर्व के बफर जोन में कंडेगला-कोडेसोगे रोड पर 20 बंदरों के शव बैग में भरकर फेंके हुए मिले. यह घटना चामराजनगर जिले के एमएम हिल्स क्षेत्र में हाल ही में हुई 5 बाघों की मौत के बाद सामने आई है, जिससे वन्यजीव कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
वन विभाग के अनुसार सुबह 6:30 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे बैग पड़े देखे और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी. गुंडलूपेट डिवीजन के सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में एक टीम खोजी कुत्तों और पशु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची. 
20 बंदरों के शव मिलने से मची सनसनीवन विभाग और पशु चिकित्सा कर्मियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बंदरों को कहीं और मारा गया. पहचान से बचने के लिए उनके शव गुंडलुपेट में फेंके गए. 2 बंदर जीवित मिले, जिन्हें इलाज के लिए गुंडलूपेट के पशु चिकित्सालय में भेजा गया.
आरोपियों को पकड़ने के लिए CCTV खंगाल रही पुलिसबांदीपुर टाइगर रिजर्व के परियोजना निदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. मौत के कारणों की जांच और जहर दिए जाने की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम के आदेश दिए गए हैं. बंदरों को लाने वाले वाहन की पहचान के लिए सड़कों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों के आतंक की कोई शिकायत नहीं थी, जिससे यह आशंका और गहराई है कि जानवरों को कहीं और मारकर यहां फेंका गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: 
भगवान जगन्नाथ और बाबा गोरखनाथ की अनोखी पेंटिंग, देखते ही राष्‍ट्रपति मुर्मू के चेहरे पर खुशी, 10 दिनों में बनकर हुई तैयार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment