Thug Life OTT Release: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ OTT पर हुई रिलीज, जानें- कहां देख सकते हैं ये फिल्म

by Carbonmedia
()

Thug Life OTT Release: लगभग दो दशकों के बाद, सुपरस्टार कमल हासन और लीजेंडरी फिल्म मेकर मणिरत्नम ने ‘ठग लाइफ’ के लिए कोलैबोरेट किया था. इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी चर्चा थी लेकिन फिर ये कन्नड-तेलुगु भाषा विवाद में फंस गई और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतर पाई. स्टार पावर और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद, फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले और इस बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं.
‘ठग लाइफ’ ओटीटी पर हुई रिलीजकमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. वहीं जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं वे अब इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल ‘ठग लाइफ’ 3 जुलाई यानी आज से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम हो रही है. मेकर्स को  उम्मीद है कि सिनेमाघरों में निराशाजनक परफॉर्म करने के बाद ओटीटी पर इसे सेकंड लाइफ मिलेगी.
‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘ठग लाइफ’ को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये भारत में 48 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाई थी. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 97.25 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है.
‘ठग लाइफ’ की कहानीअपराध और सत्ता संघर्षों से भरी दुनिया में स्थापित, ठग लाइफ़, शक्तिवेल की लाइफ पर बेस्ड है, जो एक ख़तरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन है, जो एक अनाथ  अमरन नाम के एक लड़के की परवरिश करता है. जैसे-जैसे साल बीतते हैं, परिवार के भीतर विश्वासघात पनपता है, जिससे शक्तिवेल और अमरन के बीच ड्रामैटिक अनबन होती है. झूठ और चालाकी अपनाकर, अमरन अपने गुरु के खिलाफ़ हो जाता है. फिल्म की कहानी वफ़ादारी और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कमल हासन के अलावा अभिराम, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इसका निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज द्वारा किया गया है. फिल्म में आइकॉनिक एआर रहमान का म्यूजिक है.
ये भी पढ़ें:-करीना कपूर को फिल्म में लेने के लिए अक्षय ने फिल्म मेकर पर बनाया था दबाव, कहा था- मुझे चाहे कम फीस दे देना लेकिन…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment