Poona Pandey On Street Boy: अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बयानों को लेकर हॉट टॉपिक में रहने वाली पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में पूनम मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव खाने के लिए निकलीं. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने स्पॉट कर लिया. हमेशा की तरह पूनम ने अपने मस्ती भरे अंदाज में पैप्स से बातचीत की, लेकिन तभी उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसने ना सिर्फ उन्हें बल्कि वहां मौजूद सभी लोग की हंसी छूट गई.
मुंबई के सड़कों पर स्पॉट हुई थी पूनम
हुआ ये कि जब पूनम पांडे वड़ा पाव खाने के लिए एक स्टॉल पर पहुंचीं तो पैप्स के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. पूनम ने भी उनसे अच्छे से मिलीं.
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
वहीं अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा – ‘मैं अभी बहुत बुरी दिख रही हूं ना?’ लेकिन तभी वहां खड़ा एक मासूम बच्चा पूनम के पास आया और बड़ी ही मासूमियत से बोला – ‘हां, बहुत बुरी दिख रही हो.’
मासूम बच्चे ने ली पूनम की चुटकी
बच्चे की इस मासूम लेकिन सीधे दिल पर लगने वाली बात सुनकर तो पूनम थोड़ी हैरान होकर खड़ी हो गईं. फिर वहीं तुरंत मजाकिया अंदाज में उसे पीटने लगीं और हंसते हुई कहती हैं – मार दूंगी तुझे, ऐसे नहीं बोलते. उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. पूनम ने बच्चे की मासूमियत को दिल से लिया और उसके साथ हंसते हुई दिखीं.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
पूनम पांडे का ये क्यूट और फनी मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं – ‘बच्चे मन के सच्चे.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘बच्चा ठीक ही तो बोल रहा है.