फतेहाबाद के मॉडल टाउन स्थित गगन मेमोरियल अस्पताल पर गोलों की तरह कारतूस बरसाने की धमकी देने के आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अस्पताल संचालक डॉ.दलीप तंवर की शिकायत पर आरोपी गांव ढाणी माजरा निवासी सीताराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 324(4), 329(3), 351(3), 356(2) सहित चार धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आराेपी ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो जारी कर कहा था कि गगन मेमोरियल अस्पताल में कोई मत आइयो, यहां गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे। आरोपी सीताराम अस्पताल संचालक की बिल्डिंग का पूर्व किराएदार है। उसने अस्पताल संचालक से बिल्डिंग किराए पर ली थी। 1 जुलाई की शाम को डॉ.दलीप तंवर ने सिटी थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। यह था पूरा मामला एसपी के नाम दी शिकायत में गगन अस्पताल के संचालक डॉ.दलीप तंवर ने बताया कि गांव ढाणी माजरा निवासी एक व्यक्ति को उन्होंने अपनी बिल्डिंग 11 महीने के लिए किराए पर दी थी। जिसका इकरारनामा 11 जून 2025 को खत्म हो गया। 23 जून को शहर थाना प्रभारी और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारी की मौजूदगी में बिल्डिंग खाली करवा ली गई थी। मगर 29 जून की रात को आरोपी पूर्व किराएदार दोबारा अपने साथियों के साथ बिल्डिंग में घुस आया। उसने अस्पताल के मुख्य द्वार और सामने की दीवार पर लिखा अस्पताल का नाम रंग करके मिटा दिया। पांच बार पहले भी दी गई शिकायतें अस्पताल संचालक डॉ.दलीप तंवर ने बताया कि इससे पहले भी 15, 28 अप्रैल और 10, 21 और 22 जून को सीताराम के खिलाफ उन्होंने शिकायतें दी थीं। कई बार राजीनामा हुआ, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अब आरोपी सीताराम ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया है। उसने धमकी भरे वीडियो बनाकर वायरल किए, जिनमें वह उन्हें जान से मारने और अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देता नजर आ रहा है।
फतेहाबाद में डॉक्टर को धमकी देने वाले पर हुई FIR:पूर्व किराएदार रह चुका आरोपी; वीडियो में कहा था-गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे
2