चरखी दादरी जिले के गांव हडौदी निवासी करीब 24 वर्षीय सचिन जब घर नहीं गया तो उसकी मौत का राज खुला। परिवार वालों ने जब फोन किया तो जिन किन्नर के पास वह ड्राइवर था, उन्होंने कहा कि घर आ जाएगा। लेकिन घर नही लौटा तो परिवार वाले भिवानी के गांव लहलाना पहुंचे। यहां जिस किन्नर के यहां ड्राइवर था, उसके घर पहुंचे तो पुलिस की मदद से तलाश करने पर शव घर में बेड पर पड़ा हुआ मिला और युवक की मौत की सूचना मिली। इधर, परिवार वालों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जुई कलां पुलिस थाने के जांच अधिकारी उदयभान ने बताया कि मृतक सचिन चरखी दादरी निवासी किन्नर दीपिका उर्फ संदीप जो फिलहाल लहलाना में घर लेकर रहता है, उसके पास ड्राइवर था। उसी के घर में सचिन मृत अवस्था में मिला और आरोपी फरार हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार उन्होंने रात को बैठकर शराब पी थी, उसके बाद कहासुनी हुई हो सकती है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिंगर प्रिंट टीम व फोरेंसिक टीम को घटनास्थल का मुआयना करवाया। जिन्होंने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। ताकि मामल की हकीकत का पता लग सके। वहीं अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार दो-तीन टीमें बनाई गई हैं। जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक सचिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर आरोपी किन्नर दीपिका उर्फ संदीप व सोनू सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। यह था मामला
मृतक सचिन का पिता सुरेंद्र भवन निर्माण कार्य के ठेकेदार है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सचिन पिछले 4-5 माह से गांव लहलाना में किन्नरों की गाड़ी चलाने का काम करता था। वे लहलाना में ही मकान में रहते थे। मंगलवार रात को सचिन की अपनी मां से बातचीत हुई थी, जो ठीक था। लेकिन वह घर वापस नहीं आया। शक हुआ तो वे सचिन को तलाश करने के लिए गांव लहलाना पहुंचे। जहां पहले किन्नरों ने घर में सचिन को तलाश नहीं करने दिया। जब पुलिस के साथ पहुंचे तो बुधवार को मकान में ही वह मृत मिला। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। सचिन के पिता सुरेंद्र ने दो किन्नरों और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है।
घर नहीं लौटा तो खुला मौत का राज:चरखी दादरी के युवक की भिवानी में हत्या, पहले बैठकर शराब पी फिर झगड़ा, गले पर रस्सी के निशान
2