सोनीपत के विभिन्न कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। पहली मैरिट लिस्ट के आधार पर अपेक्षित संख्या में दाखिले नहीं होने के कारण अब दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जा रही है। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने ओपन काउंसलिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है, ताकि खाली सीटों को भरा जा सके। सोनीपत जिले के कॉलेजों में वीरवार को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा, वे 4 जुलाई से 7 जुलाई के बीच अपनी फीस जमा करवा सकते हैं और दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। इससे पहले 26 जून को पहली मैरिट लिस्ट जारी हुई थी और 27 से 30 जून तक दाखिले की प्रक्रिया चली थी। पहली मैरिट लिस्ट में सिर्फ 50% ने ही लिया दाखिला कॉलेजों में इस बार विद्यार्थियों का रुझान अपेक्षा से कम देखने को मिला है। जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मैरिट लिस्ट में आया था, उनमें से केवल लगभग 50 प्रतिशत ने ही दाखिला लिया। यह आंकड़ा कॉलेज प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि इससे बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। 9 जुलाई से शुरू होगी ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया दूसरी मैरिट लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया 7 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। यदि इसके बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं तो 9 जुलाई से ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी सीधे कॉलेज में पहुंचकर सीटों के आधार पर दाखिला ले सकेंगे। दाखिला पंजीकरण पोर्टल दोबारा खुलेगा, लेट फीस के साथ मिल सकेगा मौका जो विद्यार्थी अब तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, उनके लिए 10 जुलाई को पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। इसके बाद 11 जुलाई से 17 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिला ले सकेंगे। वहीं 18 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रतिदिन 100 रुपए की लेट फीस के साथ दाखिले की अनुमति दी जाएगी। कॉलेजों में 13 हजार से अधिक सीटें, खाली रहना तय सोनीपत जिले के कॉलेजों में कुल 13 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। पहली मैरिट लिस्ट के बाद मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए यह आशंका है कि इस बार कई सीटें खाली रह जाएंगी। कॉलेज प्रशासन को अब ओपन काउंसलिंग पर अधिक भरोसा करना पड़ सकता है। प्रिंसिपल का बयान जीवीएम कॉलेज की प्रिंसिपल मंजुला ने बताया कि पहली मैरिट लिस्ट में कम दाखिले हुए हैं, इसलिए दूसरी मैरिट लिस्ट के साथ ओपन काउंसलिंग भी जरूरी हो गई है। कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है।
सोनीपत के कॉलेजों में आज दूसरी मैरिट लिस्ट जारी:4 से 7 जुलाई तक दाखिले, 9 जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी
2