यमुनानगर शहर में बारिश के बाद होने वाले जलभराव और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर “आगाज – एक नई शुरुआत” नामक जनआंदोलन शुरू किया है। आज सुबह साढ़े 11 बजे जिला सचिवालय के सामने आयोजित होने वाली जनसंकल्प सभा में नागरिकों शामिल हाेंगे। समाजसेवी राहुल भान ने बताया कि हाल के दिनों में यमुनानगर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। नकटी नदी के उफान पर होने से कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे घरों में पानी घुस गया और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन राहुल ने आरोप लगाया सीवरेज सिस्टम की उचित सफाई और रखरखाव की कमी के कारण यह समस्या हर साल गंभीर रूप ले रही है। हाल ही में यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी ने भी स्वीकार किया कि अगर सीवरेज की सफाई समय पर की गई होती, तो हालात बेहतर हो सकते थे। आयोजकों का कहना है, यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि हर उस गली और मोहल्ले की पुकार है, जो हर बारिश में जलमग्न हो जाता है। हम चाहते हैं कि प्रशासन हमारी समस्याओं को गंभीरता से ले और तत्काल कार्रवाई करे। इस संदर्भ में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यमुनानगर में जलभराव के खिलाफ जनआंदोलन आज:शहरवासी लघु सचिवालय में होंगे एकत्रित, DC को सौंपेंगे ज्ञापन
2