हरियाणा के नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मिलकर टहला रोड पर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री चलाने का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिसके बाद संचालक को नोटिस दिया गया। सीएम फ्लाइंग व प्रदूषण विभाग की टीम ने प्रदूषण विभाग के एसडीएम अनुज नरवाल व सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की अगुआई में जयपुर रोड के पास टहला गांव की ओर जाने वाले रोड पर पहुंची। टीम ने दायमा इंटरप्राइजेज के नाम से चल रही प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में रेड की। इस दौरान वहां पर मोहल्ला खड़खड़ी वार्ड नंबर 15 से रामकिशन नामक व्यक्ति वहां पर मिला। टीम ने रामकिशन को साथ लेकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर फैक्ट्री की मशीनें चालू मिली। वहां पर करीब आठ कर्मचारी काम करते हुए पाए गए। इसमें कई मशीनें चलती पाई गई। इस फैक्ट्री में हो रहे काम के बारे में रामकिशन दायमा से फैक्ट्री के संचालन के लिए दस्तावेज मांगे, तब वे कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। फैक्ट्री से गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं था। मजदूरों के लिए रहने व शौच के लिए भी कोई प्रबंध नहीं था। जिसके बाद टीम व प्रदूषण विभाग ने अलग-अलग नोटिस फैक्ट्री संचालक को दिए। वहीं संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों पर भी फैक्ट्री पर कार्रवाई करने के बारे में लिखा।
नारनौल में बिना लाइसेंस चलती पाई गई फैक्ट्री, दिया नोटिस:प्लास्टिक दाना बनाने का होता काम, दूषित पानी निकासी की भी नहीं मिली व्यवस्था
1