नूंह जिले के तावडू खंड के गांव सालाका में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस झगड़े में एक पक्ष के दो लोगों को चोट आई है। जिनका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हाल ही में हुए पंचायत उप चुनाव में आरोपी पक्ष के प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण वह उनसे रंजिश रखते आ रहे है। उसी रंजिश के तहत उक्त आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की है। पीड़ित पक्ष द्वारा करीब 20 लोगों के खिलाफ तावडू सदर थाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वोट नहीं देने पर रखने लगे रंजिश पीड़ित तारीफ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जून को गांव सालाका में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में उनके परिवार ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी जाफरान को वोट नहीं दिया था, जिसके कारण जाफरान के परिजन उनसे रंजिश रखने लगे। पीड़ित का आरोप कि जाफरान के समर्थक और परिवार के लोग लगातार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे शिकायतकर्ता तारीफ का भाई मुस्तुफा और जफर बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे। उसी दौरान आरोपी सैफली ने अपनी कार से उनका पीछा किया और गांव की सीमा में प्रवेश करते ही उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए। अपहरण कर मारपीट करने का लगाया आरोप तारीफ ने बताया कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया और मुस्तफा और जफर को अपहरण कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद सभी आरोपियों ने लाठी, डंडे और फरसा से बेरहमी से मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने फरसे से मुस्तफा के हाथ पर वार कर गहरी चोट पहुंचाई । जिसके बाद सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों को बुरी तरह पीटा। इस दौरान मुस्तुफा की जेब से 20 हजार रुपये भी छीन लिए। जब मुस्तुफा और जफर ने शोर मचाया, तो उनके परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पुलिस को दी सूचना घटना के बाद तारीफ ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। तारीफ ने करीब 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। तारीफ ने आरोप लगाया है उक्त लोग अपराधिक घटनाओं में शामिल है । इनके खिलाफ पहले भी थाना सदर तावडू में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिल गई है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज करने उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नूंह चुनावी रंजिश को लेकर झगड़ा:2 लोगो को आई चोट,वोट नहीं देने को लेकर हुआ विवाद
4