Lajpat Nagar Murder: सीढ़ियों पर खून, अंदर दो लाशें… नौकर ने की मां-बेटे की हत्या, वजह कर देगी हैरान

by Carbonmedia
()

Delhi Double Murder: दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया है. एक ही घर में मां और बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार किया है. 
नौकर का नाम मुकेश है. जो बिहार का रहने वाला है. पूछताछ में नौकर ने कबूल किया कि उसने ही दोनों की हत्या की है. उसके अनुसार, रुचिका ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था जिससे गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पड़ोसियों के आने पर हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. रात करीब 9.40 बजे महिला के पति कुलदीप घर लौटे तो उन्होंने देखा कि सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं और दरवाजा अंदर से बंद है. शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किए शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला था. रुचिका की लाश बेडरूम में मिली, जबकि बेटे कृष का शव बाथरूम में पड़ा था. दोनों शव खून से लथपथ थे और धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की गई थी.हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं. हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि किसी शार्प वपेन से हत्या की गई है. आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले में हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.इलाके में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ पूरे इलाके को दहला दिया है, बल्कि घरेलू स्टाफ की जांच-पड़ताल को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी नौकर कितने समय से इस परिवार के साथ था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment