IND vs ENG 2nd Test: बेईमानी! शुभमन गिल का विकेट लेने के लिए ब्रायडन कार्स की घटिया हरकत, गिल हुए नाराज; देखें Video

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली, इससे पहले यशस्वी जायसवाल (87) ने भी अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. मैच के दौरान इंग्लिश गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने गिल को आउट करने की चाह में घटिया हरकत की, लेकिन गिल ने उनकी इस बेईमानी को पकड़ लिया.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. पहले ही सेशन में गिल बल्लेबाजी के लिए आ गए थे, दूसरे सेशन में उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया. इस बीच ब्रायडन कार्स ने ये बेईमानी की.
ब्रायडन कार्स ने क्या किया था
ये बात 34वें ओवर की है, ब्रायडन कार्स गेंद को डालने के लिए आ रहे थे और बल्लेबाजी पर शुभमन गिल थे. लेकिन उन्होंने रनअप के दौरान ही बाएं हाथ से उंगली से दूसरी तरह इशारा किया. ये शायद बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए था, आपको याद होगा कि आईपीएल 2014 में आंद्रे रसेल ने शेन वॉटसन के साथ कुछ इसी तरह किया था.
हालांकि कप्तान गिल ने कार्स की इस बेईमानी को पकड़ लिया, उन्होंने गेंद खेली ही नहीं और गेंद डालने से पहले पीछे हट गए. नाराज गिल ने गेंदबाज को कुछ कहा भी. वीडियो में आप देख सकते हो कि कार्स ने किस तरह आउट करने के लिए घटिया चाल का सहारा लेना चाहा.

Mind games or genuine distraction? We’ll never know 🤷‍♂️#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/iIO2NH1HXR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 2, 2025

मैच का हाल
शुभमन गिल ने पहले दिन अपना शतक पूरा किया, ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 16वां और 7वां टेस्ट शतक है. वह 114 रन बनाकर क्रीज पर हैं और आज दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ांएगे. रवींद्र जडेजा 41 रन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. भारत का स्कोर 310/5 है.
पहले दिन इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए, उन्होंने केएल राहुल (2) और नितीश कुमार रेड्डी (1) को आउट किया. जायसवाल (87) को बेन स्टोक्स ने आउट किया. ऋषभ पंत (25) शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हुए.
लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव प्रसारण डिटेल्स
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर हो रही है. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment