दिलजीत की “सरदार जी 3” विदेश में हिट:’बॉर्डर 2′ से हटाने की अफवाह पर जवाब; फिल्म के सेट से जारी किया वीडियो

by Carbonmedia
()

पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी और कुछ संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ, जिसके चलते #BoycottDiljit ट्रेंड करने लगा। कई फिल्म इंडस्ट्री के चहरों ने उन पर “देश विरोधी” रुख अपनाने के आरोप लगाए। इस विवाद के बाद अफवाहें उड़ी कि दिलजीत को बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 से बाहर कर दिया गया है। लेकिन इन कयासों पर खुद दिलजीत दोसांझ ने विराम लगा दिया है। उन्होंने हाल ही में बॉर्डर 2 के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो साझा किया, जिसमें वह भारतीय वायुसेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। विरोधियों को जवाब, अभी भी हैं फिल्म का हिस्सा इस वीडियो के जरिए दिलजीत ने स्पष्ट कर दिया कि वह फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं। बॉर्डर 2 में वह फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, जो भारतीय वायुसेना के इकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं। वीडियो में उन्होंने बॉर्डर का गीत, संदेशे आते हैं, भी लगाया है और उनके फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि बॉर्डर 2, साल 1997 में आई जेपी दत्ता की क्लासिक वॉर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। दिलजीत की मौजूदगी को लेकर हुए विवाद के बाद यह वीडियो उनके प्रशंसकों के लिए राहतभरी खबर बना। जानें क्या है विवाद पंजाबी फिल्म सरदार जी‑3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हुआ, खासकर अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद। भारत के संचालन “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान फिल्म के ट्रेलर के साथ आमिर की उपस्थिति दिखाई गई, जिसके चलते कई फिल्म बॉडीज जैसे FWICE और AICWA ने इसमें शामिल कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां तक कि दिलजीत की नागरिकता रद्द करने और पासपोर्ट जब्त करने की सिफारिश भी की। इस बीच नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़े पोस्ट भी सोशल मीडिया से हटा दिए। निर्माताओं ने सफाई दी कि फिल्म फरवरी में पहले ही शूटिंग हो चुकी थी और इसे भारत में रिलीज करने की योजना नहीं है। फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन विदेश में ये फिल्म फैंस द्वारा पसंद की जा रही है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment