‘4 लाख हैं बहुत कम’, मोहम्मद शमी से हर महीने मेंटेनेंस पर बोलीं हसीन जहां, कहा- ‘महंगाई बहुत बढ़ गई है’

by Carbonmedia
()

Hasin Jahan On Maintenance From Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां के बीच 6 साल से कानूनी लड़ाई चल रही है. वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में बीते दिन अहम फैसला सुनाते हुए क्रिकेटर को हसीना जहां और उनकी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये देने होंगे. वहीं हसीन जहां ने 4 लाख रुपये की मेंटेनेंस को काफी कम बताया है.
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से 4 लाख मेंटेनेंस को बताया कमहसीन जहां ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान कोर्ट के 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने के आदेश पर कहा, “ मेंटेंनेंस जो तय की जाती है वो हसबैंड के स्टेट्स के ऊपर और कमाई के ऊपर तय की जाती है. और ये सुप्रीम कोर्ट का भी स्ट्रिक्ट ऑर्डर है कि हसबैंड जो लैविश लाइफ या स्टेट्स लीड करेंगे वही उसकी वाइफ और बच्ची भी करेंगे. तो मोहम्मद शमी का जो स्टेट्स है, जो कमाई है और जो लाइफस्टाइल वो जीते हैं उस हिसाब से ये 4 लाख गुजारा भत्ता कम है. हमने 10 लाख की डिमांड की थी वो भी सात साल छ महीने पहले. उस हिसाब से महंगाई अब काफी बढ़ गई है. और हम दोबारा कोर्ट में इसकी डिमांड करेंगे.
हसीन जहां ने कोर्ट के ऑर्डर को बताया बड़ी जीतहसीन जहां ने आगे कहा, “ ये ऑर्डर मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है और आगे की जीत के लिए बहुत बड़ा रास्ता खुला है मेरे लिए. इस जजमेंट को, इस ऑर्डर को मैं सराहना देती हूं. मैं खुशकिस्मती भी जाहिर करती हूं और जस्टिस ऑफ हाईकोर्ट की थैंकफुल हूं और इमतियाज भाई की भी शुक्रगुजार हूं. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी के स्टेट्स के हिसाब से हमें और ज्यादा मेंटेनेंस मिलनी चाहिए थी. ताकि हम अपनी बेटी की जिंदगी और आसानी से मेंटेन कर सकें.  
कौन हैं हसीन जहांबता दें कि हसीन जहां मॉडल रही हैं और उन्होंने कई एड फिल्म्स की हैं और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी थोड़ा बहुग कमा किया है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.  हसीन जहां की 2014 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी संग शादी हुई थी. इनकी एक बेटी भी है. हालांकि 2018 में ये अलग-अलग रहने लगे. हालांकि कानूनी रूप से इनका अभी तलाक नहीं हुआ है और कोर्ट में मामला चल रहा है. 
 
ये भी पढ़ें:-क्या ठग सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप में थीं जैकलीन फर्नांडीस? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment