Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, इन रूटों पर भारी वाहनों की एंट्री पर लगेगी रोक

by Carbonmedia
()

Kanwar Yatra 2025 Route Diversion: कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद में भी ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी है. जिसके तहत दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही यहां वन वे रूट का भी प्लान है. 
कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए प्रशासन जुट गया है. बुधवार को इस संबंध में अंतर्राज्यीय स्तर पर समन्वय बैठक हुई, जिसमें कांवड़ यात्रा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया. इस बैठक के बाद एसीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के चौथे फेज (डासना से मेरठ) पर भी भारी वाहनों पर रोक लगेगी. 
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारीकांवड़ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए तारीखों को लेकर थोड़ा-बहुत बदलाव किया जा सकता है. कावड़ यात्रा के दौरान गंगनहर पटरी, पाइपलाइन मार्ग भी भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाए जाने का प्लान हैं. इन रास्तों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं. एसीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के आखिरी चार दिनों में दूधेश्वरनाथ मंदिर और जीटी रोड पर भी रूट डायवर्ट करने का प्लान है. 
ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान दिल्ली से आने वाले वाहनों को चौधरी चरण सिंह मार्ग के जरिए गाजीपुर होते हुए नेशनल हाईवे 9 की ओर रवाना किया जाएगा. दिल्ली से हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद जाने के लिए नेशनल हाईवे 9 से होते हुए डासना और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस से होकर जा सकें. बुलंदशहर और हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन लालकुआं होते हुए गाजियाबाद से दिल्ली जा सकेंगे.
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा ताकि यात्रा के बीच में किसी तरह की परेशान न हो. इस दौरान अन्य वाहनों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा. शिवरात्रि के अवसर पर दूधेश्वरनाथ मंदिर समेत सभी प्रमुख जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी. सावन के पहले सोमवार को मंदिर के आसपास के मार्ग और जीटी रोड भी बंद रखने का प्लान हैं. 
केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थाई रोक, सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मार्ग ध्वस्त, 40 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment