Varanasi News: पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद अब देशभर की प्रमुख नदियां उफान पर हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रिपोर्ट प्राप्त होने तक गंगा का जलस्तर 62 मीटर के करीब पहुंच चुका है जो खतरे के निशान से अभी तकरीबन 10 मीटर नीचे है. इसको लेकर अब गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई है. वही गंगा घाट के पास मौजूद छोटे मंदिर अब डूब चुके हैं.
3 दिन में तेजी से बढ़ा गंगा का जलस्तरवाराणसी गंगा घाट के नाविक समाज से जुड़े शंभू साहनी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि – बीते तीन दिनों से वाराणसी के गंगास्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. तकरीबन 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. और आने वाले कुछ ही घंटे तक ऐसी स्थिति रही तो घाटों का आपसी संपर्क भी टूट जाएगा . फिलहाल मौजूदा समय में नाविक समाज द्वारा छोटे नाव को नहीं चलाया जा रहा है, बड़े नाव का संचालन अभी भी जारी है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बीते वर्षों की तुलना में ऐसा कम देखा जाता है की इतनी जल्दी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई हो. और निश्चित ही अगर ऐसी स्थिति रही तो आने वाले समय में बाढ़ का संकट भी मंडरा सकता है.
वाराणसी में कॉलेज के लिए निकली लड़की की गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव बोले- परिवार को मिले न्याय
बढ़ता रहा जलस्तर तो ऐसी स्थिति संभवआमतौर पर हर वर्ष पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जाती है. हालांकि इस बार स्थिति थोड़ी अलग इसलिए भी है क्योंकि बेहद कम समय में गंगा के जलस्तर में इतना वृद्धि देखा गया है. वैसे अगर इसी तरह स्थिति रही तो आने वाले समय में घाटों का आपसी संपर्क टूट जाएगा. इसके अलावा घाटों पर होने वाले शवदाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल में भी परिवर्तन संभव है. इन परिस्थितियों में लोगों की आजीविका सीधे तौर पर प्रभावित होती है.
वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, टूट सकता है घाटों का आपसी संपर्क, मंडराया बाढ़ का खतरा
2