Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में बुधवार (2 जुलाई) शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. कुछ देर चली फायरिंग के बाद अब पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. जम्मू के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में बुधवार शाम करीब 8 बजे आतंकियों क्यों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर फायरिंग हुई.
भारतीय सेना ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक पर लिखा-विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कंजल मांडू, किश्तवाड़ में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है
सच एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया गया
सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का एक समूह छात्रू इलाके में पिछले करीब साल भर से सक्रिय है. यहां के जंगलों में छिपे इन आतंकियों को ढूंढ़ निकालने के लिए सुरक्षा बल लगातार यहां के घने जंगलों में सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चला रहे हैं.
सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि छात्रू के कंजल मांडू इलाके में कुछ आतंकी छुपे हो सकते हैं, जिसके बाद वहां सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया गया. इसी ऑपरेशन के दौरान बुधवार शाम करीब 8 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ देर फायरिंग हुई.
अंधेरा होने पर जब फायरिंग बंद हुई
सूत्र ने बताया कि अंधेरा होने पर जब फायरिंग बंद हुते ही पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों से एनकाउंटर साइट के लिए सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों भेजी गई है. सेना और पुलिस की ओर से आतंकियों को पकड़ने और इलाके को सुरक्षित बनाने का प्रयास पूरी ताकत से किया जा रहा है.
स्थानीय नागरिकों को भी सतर्क रहने और सहयोग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. सेना की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकियों का सफाया किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.
Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
1