Maharashtra News: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. मुंबई में उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि पहलगाम में आतंकी हमले में शामिल लोग महाराष्ट्र में आकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने इस बयान के जरिए बीजेपी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
संजय राउत ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव आयोग से कोई सवाल पूछते हैं, तो आयोग कोई जवाब नहीं देता. बल्कि उल्टा उन्हें ‘ज्ञान’ देना शुरू कर देता है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा से जुड़े अहम चुनावी मुद्दों पर भी चुनाव आयोग ने अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से जुड़े कई सवाल उठाए हैं, लेकिन चुनाव आयोग का रवैया पूरी तरह से चुप्पी वाला है. आयोग का यह व्यवहार पक्षपाती नजर आता है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं, जब एक राष्ट्रीय नेता के सवालों की अनदेखी की जाती है.
नासिक में नेता को फंसाने का आरोप
संजय राउत ने आरोप लगाया कि नासिक में उनके एक पार्टी नेता को जानबूझकर फंसाया गया है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
‘बीजेपी में आने के लिए कोई योग्यता नहीं चाहिए’
अपने विवादास्पद बयान में राउत ने तंज कसते हुए कहा, “आज के दौर में बीजेपी में शामिल होने के लिए कोई विशेष योग्यता नहीं चाहिए. यहां तक कि जिन लोगों ने देश में आतंक फैलाया है, वो भी कल को आकर बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं.”
संजय राउत के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बीजेपी की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान आने वाले समय में बड़ा सियासी विवाद खड़ा कर सकता है.
Maharashtra: ‘EC ज्ञान देता है, जवाब नहीं’, संजय राउत बोले- ‘राहुल गांधी के सवालों से डरता…’
2