Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025: ‘बम बम भोले’ के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू, आतंक पर आस्था की जीत

by Carbonmedia
()

Amarnath Yatra 2025 Latest News: अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ. श्रीनगर जा रहे श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर जोश काफी हाई है. गुरुवार (3 जुलाई) से अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है और आखिर आज वह पल आ ही गया जब देश भर के भगवान भोलेनाथ के श्रद्धालु उनके पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे.
पहलगाम और बालटाल से यात्रा पवित्र गुफा की तरफ रवाना होगी और बालटाल से जाने वाले श्रद्धालु आज भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पाएंगे. वहीं जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ. बड़ी सुरक्षा के बीच यह जत्था सुबह करीब 4 बजे श्रीनगर के लिए भेजा गया. इस जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जोश था. 
श्रद्धालुओं का दावा- उन्हें भगवान भोलेनाथ पर पूरा भरोसा
पहलगाम हमले के बावजूद इस बार अमरनाथ यात्रियों में इस यात्रा को लेकर जोश काफी हाई है. जम्मू से श्रीनगर रवाना हुए इन श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें भारतीय सेना और सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है और इसी भरोसे के चलते वह यह यात्रा कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें भगवान भोलेनाथ पर पूरा भरोसा है और अगर भगवान भोलेनाथ ने उन्हें यात्रा के लिए बुलाया है तो वहीं भगवान उनकी रक्षा करेंगे. बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यह भी दावा कर रहे हैं कि इस यात्रा के माध्यम से वे आतंक को जवाब देना चाहते हैं और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. श्रद्धालु यह बात भी कह रहे हैं कि इस बार आस्था आतंक पर भारी है.
अमरनाथ यात्रा का महत्व?
3 जुलाई 2025 से 38 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. शास्त्रों के अनुसार शिव ने पार्वती माता को इसी गुफा में अमरता की कहानी सुनाई थी, इसलिए इसे अमरनाथ गुफा कहा जाता है. पुराणों के अनुसार बाबा अमरनाथ के दर्शन से काशी में दर्शन का 10 गुना, प्रयाग से 100 गुना और नैमिषारण्य से 1000 गुना अधिक पुण्य मिलता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment