Bihar News: कानून को खुली चुनौती! जहानाबाद में जीप से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, डिवाइडर पर चढ़ाई

by Carbonmedia
()

Jehanabad Stunt Viral Video: बिहार के जहानाबाद जिले से एक खतरनाक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक काले रंग की जीप से हाईवे के डिवाइडर पर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इतना खतरनाक है कि जिसे भी दिखाया गया वह हैरानी में पड़ गया. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो कड़ौना थाना क्षेत्र के एनएच-22 फोर लेन का है.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीप (रजिस्ट्रेशन नंबर BR25-7411) को हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ाकर तेज रफ्तार में चलाई जा रही है. जीप सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर लहराते हुए दौड़ रही है, मानो वह कोई रेसिंग ट्रैक हो. वहीं, उस वक्त सड़क पर अन्य वाहन भी चल रहे थे, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रही. वीडियो में दिख रहा है कि जीप में तीन युवक सवार हैं जो पूरी तरह से लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं.स्थानीय लोग बोले- कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाया
स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि यह स्टंट सिर्फ एक मजाक नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाना है. दिनदहाड़े आम रास्ते पर इस तरह का खतरनाक प्रदर्शन किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था.पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद जहानाबाद पुलिस सक्रिय हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक एसडीपीओ नवनीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. जीप के नंबर के आधार पर वाहन मालिक और उसमें सवार युवकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और वीडियो के स्रोत व घटना की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है. ट्रैफिक नियमों की इस तरह की अवहेलना पर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. वायरल वीडियो कब का है यह पता नहीं चला है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment