करनाल जिले के कुटेल पुल के पास बुधवार रात कैंटर की टक्कर से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपनी ससुराल घरौंडा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव भूसली लौट रहा था। जैसे ही वह कुटेल से भूसली की ओर सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे केंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक से उछलकर पहले हवा में गया और फिर दोबारा कैंटर से टकराकर सड़क पर आ गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह करनाल में रखवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात केंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो बच्चों का था पिता हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान विशाल (32) के रूप में हुई है, जो करनाल के गांव भूसली का रहने वाला था। मृतक के चाचा राजेश ने बताया कि विशाल बुधवार को अपनी ससुराल घरौंडा गया था और रात करीब 9 बजे वहां से लौट रहा था। वह सर्विस रोड पर अपनी साइड में बाइक चला रहा था, लेकिन रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहे केंटर ने सामने से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों की लगी भीड़ हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत डायल-112 पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में फैला मातम विशाल की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव भूसली में मातम पसर गया। उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी। मृतक दो बच्चों का पिता था, जिनमें एक 5 साल का बेटा और एक 8 साल की बेटी है। उसके परिवार में वृद्ध मां, पत्नी और एक भाई भी है। वह ओसवाल कंपनी में काम करता था और परिवार का एकमात्र सहारा था। आरोपी केंटर ड्राइवर फरार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल शवगृह भिजवाया और गुरुवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी केंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।
करनाल में कैंटर की टक्कर से युवक की मौत:ससुराल से लौटते समय हादसा, दो बच्चों का पिता, ड्राइवर फरार
3