रोहतक जिले के महम में पिछले 50 घंटों से फरमाना चुंगी पर भरे पानी की निकासी नहीं हो पाई है। बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया। इसका पानी वार्ड दो की हरीनगर कॉलोनी के घरों में घुस गया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को नुकसान की चिंता हरीनगर कॉलोनी के निवासियों सरजू, रतन, रमेश, बलजीत रूप फौजी, मीना, कविता, शीला, पिंकी, बलराज सैनी, बंटी रामफल और वार्ड पार्षद मोनू जांगड़ा ने बताया कि घरों में पानी घुसने से दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोगों को अपने घरों को और नुकसान होने की चिंता है। तालाब में 8 फुट तक कीचड़ जमा निवासियों के अनुसार यह तालाब कई वर्षों से सुधारीकरण की प्रतीक्षा कर रहा है। तालाब में लगभग 7 से 8 फुट कीचड़ जमा है। गंदे नालों का पानी भी इसमें जाता है। बारिश के कारण तालाब के ओवरफ्लो होने से आसपास के क्षेत्रों में हलचल मच गई है। वार्डवासियों ने फरमाना चुंगी और कॉलोनी से पानी निकालने के लिए एसडीएम मुकुंद को निवेदन किया है। एसडीएम ने पानी की जल्द निकासी का आश्वासन दिया है।
महम में कॉलोनी के घरों में घुसा पानी:तालाब ओवरफ्लो, दरारें आई, एसडीएम बोले- जल्द होंगे निकासी के प्रबंध
3