हरियाणा के नारनौल में एक डेम में डूबने से राजस्थान के एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया तथा संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पातल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिला के मांढन थाना के गांव डाबरवास निवासी करीब 37 वर्षीय सोनू अपने दोस्तों के साथ बुधवार शाम को गांव कांटी-खेड़ी में बने एक डेम में नहाने के लिए आया था। साेनू के पिता रामनिवास व पड़ोसी धर्मपाल ने बताया कि उसके दोस्तों का कहना है कि डेम पक्का बना हुआ है। नहाते समय उसका पैर फिसल गया तथा वह पानी में गिर गया। इससे उसको अंदरूनी चोट भी लगी। इसकी सूचना दोस्तों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उसको डेम से निकाला तथा राजस्थान के नीमराना के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अटेली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम कराया। दो बच्चों का था पिता मृतक सोनू दो बच्चों का पिता था। जिसमें उसकी बड़ी बेटी की उम्र करीब 11 साल तथा बेटे की उम्र 8 साल है। वह मजदूरी का कार्य करता था।
नारनौल में डेम में डूबने से राजस्थान का युवक मरा:दास्तों के साथ नहाने के लिए आया था, पांव फिसलने से हुआ हादसा
3