झारखण्ड के साहिबगंज मे एक बार फिर बडी लापरवाही सामने आई है. जिले के बरहरवा रेलवे सेटिंग में बड़ा हादसा टला पत्थर लदे मालगाड़ी के डब्बे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
इस तरह साहिबगंज जिले के बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. लोड होकर खड़ी एक मालगाड़ी के रैक अचानक अनियंत्रित होकर खुद-ब-खुद लुढ़क गए और पटरी से उतर गए.
हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैक में पत्थर लोड था और वह खड़ी अवस्था में थी. तभी वह अचानक आगे की ओर लुढ़क गई और कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए.
दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू करवाया.
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी टक्कर, देखें हादसे का LIVE वीडियो
3