Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार (02 जुलाई) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी ने तय किया है कि 60 सीट मिले. हालांकि यह भी कहा है कि दो-चार सीट कम भी मिलती है तो इसके लिए वे गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम पद की इच्छा भी जताई है. मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बिहार में कोई पार्टी अकेले दम पर सरकार नहीं बना सकती, इसलिए तेजस्वी यादव के साथ आना जीत की गारंटी है.
आगे बातचीत में मुकेश सहनी ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया. एक सवाल पर कि आप पर टिकट बेचने का आरोप लगता है, इस पर मुकेश सहनी ने कहा, “आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं के खर्चे से ही चलती है. हम गरीब, पिछड़े और दलित हैं इसलिए हम पर आरोप लगाए जाते हैं.” उन्होंने एनडीए पर हर चुनाव में पैसा देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया.
‘एआईएमआईएम को हमारे साथ नहीं आने देगी बीजेपी’
दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर सहनी ने कहा, “ओवैसी माहौल बना रहे हैं, लेकिन वो नहीं आएंगे. बीजेपी कभी नहीं चाहेगी कि वो शामिल हों, क्योंकि इससे वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि किशनगंज जैसे इलाकों में एआईएमआईएम के कारण नुकसान हुआ था, लेकिन उनके आने से महागठबंधन मजबूत होगा.
‘राजनाथ सिंह को आईना भेजना चाहता हू’
बुधवार को पटना में बीजेपी की बैठक हुई थी. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. राजनाथ सिंह के बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए सहनी ने कहा, “2014 से पहले वो चाइना और पाकिस्तान को लेकर जो बोलते थे, अब उन्हें वही बयान दोबारा सुनना चाहिए. आज बकवास कर रहे हैं.”
पीएम मोदी को कहा- ‘हिटलर मत बनिए…’
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वीआईपी प्रमुख ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सहनी ने कहा कि हम लोग बाबा साहेब के बनाए संविधान के साथ हैं. कोई तानाशाह उसे बदलने की कोशिश करे, तो हम उसका साथ नहीं देंगे. प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा, “हमने वोट देकर पीएम बनाया है, लेकिन आप हिटलर मत बनिए.”
Exclusive: 60 सीट… डिप्टी CM का पद, मुकेश सहनी का चुनावी प्लान तैयार! NDA पर लगाया गंभीर आरोप
2