पंजाब में कपूरथला के फगवाड़ा में गोराया हाईवे पर स्थित एक बिल्डिंग से पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण और थाना सिटी एसएचओ ऊषा रानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिल्डिंग के सभी कमरों की जांच की। संयुक्त गोरक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 8 लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गोवंश मांस की की जा रही थी पैकिंग घटना का खुलासा तब हुआ, जब लुधियाना के एक हिंदू संगठन को सूचना मिली कि ज्योति ढाबा के पास की बिल्डिंग में कथित तौर पर गोमांस की पैकिंग हो रही थी। संगठन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और फगवाड़ा के हिंदू संगठनों को सूचित किया। फगवाड़ा और लुधियाना के हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है।
कपूरथला में पकड़ा गया गोमांस:7 लोग गिरफ्तार- 8 फरार, बिल्डिंग में की जा रही थी पैकिंग, हिंदू संगठनों की सूचना पर कार्रवाई
2