MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम-प्रसंग और शादी के नाम पर ट्रांसवुमन से धोखा हुआ. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक ने अपने प्रेमी के कहने पर जेंडर चेंज करवाया और खुद को लड़की में तब्दील कर लिया, लेकिन जब उसने शादी की बात की तो पार्टनर मुकर गया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.
जानकारी के अनुसार, यह मामला भोपाल के गांधी नगर थाना इलाके का है. यहां एक ट्रांसवुमन ने अपने पार्टनर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि भोपाल के रहने वाले समलैंगिक पीड़ित युवक की बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां वो अक्सर जाता रहता था. इसी दौरान उसकी पहचान बहन की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हो गई.
आरोपी ने दी ये धमकी
दोनों युवकों में पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में अफेयर हो गया और दोनों युवक रिलेशनशिप में आ गए. इस दौरान नर्मदापुरम में रहने वाले युवक ने पीड़ित युवक को शादी का वादा भी किया. दोनों में तय हुआ कि भोपाल में रहने वाला युवक जेंडर चेंज करवाकर लड़की बनेगा, जिसके बाद दोनों शादी कर लेंगे. इसके बाद ट्रीटमेंट के तहत पीड़ित ने हार्मोनल चेंज के लिए पहले दवाई लेना शुरू की.
फिर इंदौर के एक अस्पताल में जेंडर चेंज करवाकर लड़की बन गया. जब जेंडर चेंज हो गया तो भी दोनों रिलेशन में रहे. आरोप है कि नर्मदापुरम में रहने वाला पार्टनर अब शादी से मुकर गया है. पीड़ित ने जब दबाव बनाया तो उसके पार्टनर ने धमकी दी कि वो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर देगा.
10 सालों से जानते थे दोनों युवक
पीड़ित ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज करते हुए केस नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक ने गांधी नगर थाने में शिकायत की जिसमें उसका आरोप था कि वो एक दूसरे युवक 10 सालों से जानते थे.
युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण साथ ही शादी के लिए भ्रम में रखते हुए इसका चिकित्सीय तरीके से एक डॉक्टर के माध्यम से लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक से युवती बने आवेदिका ने बताया कि पिछले कुछ सालो से उसकी आरोपी युवक से दोस्ती थी, जो बाद में शारीरिक संबंधों तक पहुंची.
जादू-टोना जैसे तरीकों से वश में कर जबरन बनाया संबंध
युवती का आरोप है कि युवक उसे ‘जादू-टोना’ जैसे तरीकों से वश में कर जबरन संबंध बनाता रहा. आरोपी ने विवाह का झांसा देकर सेक्स चेंज (लिंग परिवर्तन) के लिए भी मजबूर किया, जिसके बाद पीड़िता ने नवंबर 2024 में इंदौर स्थित एक क्लीनिक में जाकर लिंग परिवर्तन कराया.
सेक्स चेंज के बाद भी युवक ने लगातार पीड़िता का शोषण किया. शिकायत में यह भी कहा गया कि एक बार उसे जबरन 10 दिनों तक नर्मदापुरम स्थित घर में बंद कर रखा गया और इस दौरान रेप किया गया. अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहा है.
BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें बलात्कार (रेप), जबरन कैद, और ब्लैकमेलिंग (एक्सटॉर्शन) जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं. गांधीनगर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला घटनास्थल के आधार पर नर्मदापुरम स्थानांतरित कर दिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर रिपोर्ट भी संबंधित जिले को भेजी जा रही है.
पीड़ित ने बताया कि के संबंध सेक्स चेंज से पहले भी बनाए गए और बाद में भी, जिनमें हर बार जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया गया है. मामले की विवेचना अब नर्मदापुरम पुलिस द्वारा की जाएगी.
MP: जिस प्यार के लिए सर्जरी करवाकर लड़के से बना लड़की, अब उसने शादी से कर दिया इनकार
4